Jio Recharge Plan: जियो ने अपना सबसे किफायती ₹189 मासिक रिचार्ज प्लान वापस लॉन्च कर दिया है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो कम बजट में बेसिक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं. माईजियो ऐप पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेटा, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस दिया गया है. आइए जानते हैं कि यह प्लान आपके लिए क्यों फायदेमंद साबित हो सकता है.

Jio Recharge Plan: जियो ₹189 प्लान की खासियतें
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाएगी. अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा से आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री में बात कर सकते हैं. साथ ही 300 एसएमएस भी इस प्लान में शामिल हैं. जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड जैसे प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस भी दिया गया है.
कैसे करें एक्टिवेट
इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले माईजियो ऐप को ओपन करें. होम स्क्रीन पर “अफोर्डेबल पैक्स” सेक्शन में जाएं. यहां ₹189 वाले प्लान को सेलेक्ट करके पेमेंट पूरा करें. पेमेंट के बाद प्लान ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगा. ध्यान रहे यह प्लान केवल माईजियो ऐप के जरिए ही खरीदा जा सकता है.
किसके लिए है बेस्ट
यह प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है जो जियो सिम को सेकेंडरी नंबर की तरह इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास घर में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन है और मोबाइल में ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है. तो यह प्लान आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. साथ ही बुजुर्ग यूजर्स जो सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग पर फोकस करते हैं. उनके लिए भी यह प्लान फायदेमंद रहेगा.
दूसरे प्लान्स से कैसे अलग
जियो के ₹1,748 और ₹448 वाले वॉयस-ओनली प्लान्स में कोई डेटा बेनिफिट नहीं मिलता. लेकिन ₹189 प्लान में 2GB डेटा के साथ-साथ ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी दिया गया है. हालांकि इस प्लान में 5G सपोर्ट उपलब्ध नहीं है. अगर आपको रोजाना डेटा चाहिए तो ₹198 वाला प्लान बेहतर होगा. जिसमें 14 दिन के लिए 2GB/डे डेटा मिलता है.
एक्स्ट्रा डेटा का ऑप्शन
अगर प्लान का डेटा खत्म हो जाए तो आप ₹11, ₹19 या ₹29 के डेटा एड-ऑन पैक खरीद सकते हैं. ये पैक्स माईजियो ऐप, जियो वेबसाइट या किसी भी थर्ड-पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म से खरीदे जा सकते हैं. इस तरह आप बिना पूरा प्लान बदले अपनी डेटा जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.